Monday 7 January 2013

पता नहीं कल क्या गाऊंगी


पता नहीं कल क्या गाऊंगी ,
शायद भरी भीड़ में यूँ ही ,
परछाईं बन कर खो जाऊंगी ....

नेह भरे नैनों की बातें ,
उगते सूरज , काली रातें ,
तूफानों से घिरे समंदर ,
कब तक शब्दों में बुन पाऊंगी ...
पता नहीं कल क्या गाऊंगी ....

अंतर्मन का घोर अँधेरा ,
ढलती शामें , नया सवेरा ,
फूलों की काटों की बातें ,
जाने कब तक बतलाऊंगी ...
पता नहीं कल क्या गाऊंगी ....

आज नयी बातें मुझ पर हैं ,
तारीफें , आँखें मुझ पर हैं ,
कल को जो चुप बैठी तो मैं ,
शायद खुद से कतराऊँगी ...
पता नहीं कल क्या गाऊंगी .......

मेरे शब्दों में ढल जाते ,
घर बाहर  और रिश्ते नाते ,
जाने इन रिश्तों के बंधन ,
कब तक यूँ मैं सह पाऊंगी ....
पता नहीं कल क्या गाऊंगी ......

सूरज अंधियारे से हारे ,
बुझे जा रहे दीपक सारे ,
ऐसे घोर अंधेरों में मैं ,
कैसे , कब तक जग पाऊंगी ....
पता नहीं कल क्या गाऊंगी ....

"शैली"

2 comments:

  1. बहुत अच्छी शुरुआत |
    बहुत अच्छी कविता |
    शुभकामनाएं ,

    सादर

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर .बेह्तरीन अभिव्यक्ति !शुभकामनायें.
    http://madan-saxena.blogspot.in/
    http://mmsaxena.blogspot.in/
    http://madanmohansaxena.blogspot.in/
    http://mmsaxena69.blogspot.in/

    ReplyDelete